मध्य प्रदेश | Good News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर से खुशी का माहौल छा गया है। पिछले दिनों, साउथ अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी ने यहाँ पांच नहीं, बल्कि छह चीता शावकों को जन्म दिया है। इस खुशखबरी ने कूनों प्रबंधन, सरकार और आम नागरिकों में उत्साह का बाजार बना दिया है। यह विशेष घटना न केवल पार्क के संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रदेश का पर्यटन उद्योग भी इससे फायदा उठाएगा। चीता शावकों के जन्म से पार्क में अत्यंत हर्ष का वातावरण है, जो वहाँ के बचाव एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनेगा।
बता दें कि, पिछले 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने शावको को जन्म दिया था, बड़ी घास होने की वजह से वन विभाग अमले को गस्ती के दौरान 5 शावक नजर आए थे इस वजह से वन विभाग अमले को लगा कि, गामिनी चीते ने 5 शावको को जन्म दिया है लेकिन, सोमवार को जब उनकी निगरानी की गई तो 6 शावको की तस्वीर स्पष्ट हो गई, जो एक शावक पहले नजर नहीं आया था वह सोमवार को स्पष्ट रूप से दिख गया। सभी शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं, अब कूनो में 14 शावकों सहित चीतों की संख्या 26 हो गई है। यह चीता प्रोजेक्ट के लिए बड़ी खुशखबरी है।