ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : IPL 2024 : आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul )को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से आईपीएल में खेलने की मंजूरी मिल गई है। एनसीए ने उन्हें शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करने की सलाह दी है। शुरुआती मैचों में एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : DC vs RCB WPL 2024 Final Live : पहली बार चैंपियन बनी RCB; दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता WPL 2024 का खिताब
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट
PL 2024राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। राहुल ने हाल ही में एनसीए में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग से जुड़ी ड्रिल और आउटफील्ड में फिल्डिंग का अभ्यास करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था और अब वह वापसी के लिए भी तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गुरुवार 20 मार्च को लखनऊ में टीम से जुड़ जाएंगे। लखनऊ की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।