राजनांदगांव | Mahadev Satta App case: महादेव एप मामले में सांसद संतोष पांडे ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा और उनपर कई आरोप लगाए।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार संतोष पांडे ने आज एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव के मामले में जमकर निशाना साधा। सांसद संतोष पांडे ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महादेव सट्टा एप के मामले को मैंने 22 दिसंबर 2023 को लोकसभा में भूपेश बघेल का नाम लेकर इसकी जांच की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में भूपेश बघेल पर मुकदमा दर्ज हो गया है। वह अभियुक्त है, अब उन्हें जो कहना है वह न्यायालय में कहना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संतोष पांडे ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की गाढी़ कमाई लूटी गई, इसका हिस्सा कहां तक गया, उन्होंने कहा कि इसका हिस्सा जहां तक गया है कोई बचाने वाला नहीं है।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया और महादेव एप के मामले में जमकर घेरा उन्होंने कहा कि आसींन दास के पास से इडी ने 5 करोड़ से ऊपर की राशि बरामद की है, वह भी स्पष्ट हो चुका है कि उसने कहा पैसा पहुंचा है। सांसद ने कहा कि कानून अपना काम करेगी और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।