रायपुर। SPORTS NEWS : एशियन टेनिस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा एशियन जूनियर टूर अंडर16 बॉयज गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 16 से 22 मार्च तक न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है। संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि पी डब्ल्यू डी एवं खेल विभाग का सहयोग इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्राप्त हो रहा है, इस प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 70 गर्ल्स बॉयज खिलाड़ी भाग ले रहे है नॉक आउट कम राउंड रॉबिन पद्धति सेयह प्रतियोगिता आयोजित होती है। आज खेले गए मैचेस के परिणाम इस प्रकार है।
रणवीर सिंह(1) ने आरव अरविंद को 6-1,6-1से,शौनक सुवर्णा ने वरद पॉल(8) को 6-2,6-3से,शौर्य घोद्रे ने निर्वाण थिंगबोम (2) को 6-0,6-1से,वादीम लिशेंको ( रशिया) ने विहार शरण भाटिया को 6-0,6-2से,ओम पटेल (5)ने याज मलिक को 7-5,6-2से ,रुद्र बॉथम ने युवराज सिंह भिनाई को 6-0,6-0से,सक्षम भंसाली ने श्रेयस महेन्द्रन (यू एस ए) को 6-1,6-2से,लेथशीष कॉम्बिला (7) ने अद्वित तिवारी को 7-5,6-4 से,आयुष पुजारी (2) ने आशिराम मोर्या को 6-2, 6-3 से, निशित अरिमिल्ली (4) न केआश्विन छिल्लर को 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया गर्ल्स सिंगल्स में ईशा शर्मा ने 6-1,6-0से, नंदिनी कंसल ने रिशिता पाटिल को 6-2, 6-1से अंजलि मेका(7) अयाना कपूर को 6-0, 6-0से, अविपशा देहुरी ने पूरवा सिंह (8) को 6-1, 6-1से, देशनश्री एस आर ने विणा शिवरामन को 6-2, 6-2से ,आर्या बोरकर ने मनुस्मृति सिंग कक 6-16-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल पहुचे इस टूर्नामेंट के रेफरी एवं सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक ओडिसा है वही टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान।