नारायणपुर | जिले में जब से लौह अयस्क का परिवहन शुरू हुआ है,तब से लेकर आज तक जाम लगने से आम जनता काफी परेशान है। इस परेशानी को लेकर ग्रामीण समय-समय पर शासन-प्रशासन के नुमाइंदों को ज्ञापन सौंप कर और चक्का जाम कर कई बार आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा आम जनता को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रशासन की लगातार बेरुखी से यह तो स्पष्ट है,कि प्रशासन को आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।
वहीं जाम में फंसे ग्रामीण शासन- प्रशासन के इस रवैये से काफी नाराज दिखे। ग्रामीणों ने कहा कि जायसवाल निको कंपनी का ध्यान जल्द से जल्द लौह अयस्क का अधिक से अधिक परिवहन करने पर है। उसे जनता को होने वाली परेशानियों से कोई मतलब नही है। नारायणपुर से आमदई खदान तक 50 किलोमीटर के रास्ते पर 5000 से भी अधिक गड्ढे हैं। इन गड्ढों से ट्रक के पहियों को बचाने के लिए ड्राइवर कई बार गलत साइड में भी गाड़ी चलाते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। आज भी झारा घाटी के मोड पर साइड लेने- देने के चक्कर में ट्रकों का जाम लग गया है,जिसके बाद नारायणपुर- ओरछा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। सिर्फ बाइक सवार ही बमुश्किल जाम से निकल पाए, वहीं चार पहिया वाहन,बस और बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रही।