कोरबा। CG WEATHER : छत्तीसगढ़ के कोरबा से मौसम की अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं। एक तरफ ये तस्वीरें लोगों के लिए मनमोहक हैं, तो दूसरी तरफ किसानों के लिए परेशानी भरी हैं। कोरबा का सरहदी पसान कोरबी इलाका कश्मीर बन गया है. यहां रास्तों पर बर्फ यानी ओलों की चादर बिछ गई है. यहां 18 मार्च की देर शाम अचानक घने बादल छा गए और तेज हवाओं के बीच बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे। इनका आकार चना के दाने से लेकर आंवला के बराबर का बताया गया।
ओले गिरने से सड़क, आंगन खेत सब जगह बर्फ दिखाई देने लगी। लोगों ने इस मौसम का जमकर आनंद उठाया, उन्होंने कई जगह सेल्फी भी ली। कोरबी-चोटिया क्षेत्र में इस बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। । ओलावृष्टि के कारण जहां मौसम नरम हो गया, वहीं बागवानी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बारे में प्रशासन तक बात पहुंचाई गई है।
19 मार्च को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश और ओले गिर सकते हैं।
20 मार्च को जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है. प्रदेश की कई जगहों पर दिन के तापमान में गिरावट आई है. दुर्ग के तापमान में 9 डिग्री तक की कमी आ गई है. यहां मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ-साथ सब्जी उत्पादक किसानों की मुश्किल बढ़ गई है. बेमौसम बारिश से कई सब्जियां तबाह हो गई हैं।