प्यार एक तरफ़ा प्यार , प्यार के बाद धोखा बदले की आग और फिर महिला की हत्या, क्या किसी महिला की मजूरबी है वो किसी के साथ डर सहम के और मजबूर होकर रिश्ता रखे क्या उसे ये हक़ नहीं वो ना कह सके क्या आज़ादी माँगने कि क़ीमत जान गवा कर पूरी करनी पड़ती है
घटना के बाद खेल शुरू होता है वॉटसप यूनिवर्सिटी के प्रथम रो पे बैठने वाले रायचंद का जो कल उस महिला के हत्या के वक्त उसके चीख पुकार पर बहरे गूँगे थे पर आज इन वाटसपियो की अवाज पूरे प्रदेश में गूंज रही है खूब हो रही है वायरल मृतिका की तस्वीर और उससे जुड़ी कहानियाँ कैसा लगता होगा मृतिका के पिता भाई और माँ को ये पढ़ कर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के थाना फिंगेश्वर के सिर्रिकला गाँव से एक ह्रदय विदारक घटना सामने निकल कर आई जहां एक युवक ने एक युवती की हत्या कर दी है, इस घटना के बाद जितनी मू उतनी ही बाते होने लगी सभी ने अपने अपने तरीक़े से कहानी बना कर वायरल करना शुरू कर दिया किसी ने कहा युवक युवती से एक तरफ़ा प्रेम करता था कोई कहता है की लड़के को लड़की की वजह से जेल भी जाना पड़ा है और किसी ने कहा कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दे दिया है इसी वजह से उसने उस लड़की की हत्या कर दी है , पर यह कहां तक सच है कि एक गांव में एक महिला को एक युवक दौड़ता है लड़की अपनी गाड़ी से गाँव की तंग गलियों में भागती फिरती है और अंत में वो खूनी के क़ब्ज़े में आ जाती है जहां वो बेधड़क बिना किसी डर या ख़ौफ़ के खुलेआम चापड़ नुमा हत्यार से उस महिला की हत्या कर देता हैं , और घटना के कुछ घंटों के बाद ही लोग सोशल मिडीया में इस मामले को लेकर अपनी अपनी राय रखना शुरू कर देते है मीडिया वाले धल्लडे से इस खबर को छापना शुरू करते है यू ट्युब्रर वीडियो अपलोड करना शुरू कर देते है सभी अपने विव और विवर देखने में लग जाते है , पर किसी ने इसके ख़िलाफ़ ये क्यों नई लिखा या ये क्यों नहीं कहा उस महिला को बचाया जा सकता था वो रही होगी उसकी पुरानी प्रेमिका देश अजाद है खुली हवा में सांस लेने का सबको अधिकार है रिश्तों में रहना नहीं रहना कोई मजबूरी नहीं है वो महिला है इसका मतलब ये नहीं वो बर्दास्त करे कुछ भी , वो उसका अपना हक़ है उसने जो किया वो उसे करना था पर इसका मतलब ये नहीं की उसकी हत्या कर दी जाए , ये आज आराधना साहू के साथ हुआ कल किसी के भी बहन, बेटी , माँ के साथ भी ये हो सकता है, इसलिए आज के समय में समाज को जागरूक और सहज होने की आवश्यकता है