रायगढ़ : CG CRIME : जिले में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, इसी अवैध शराब परिवहन करते एक युवक को गिरफ्तार किया है, वहीं जूटमिल पुलिस ने कोड़ातराई के समीप 47 पाव देसी शराब के साथ 2 युवकों को धरदबोचा है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : कालीबाड़ी चौक के पास चेकिंग के दौरान एक्टिवा से पकड़ाया 8 लाख रूपये कैश
जानकारी के अनुसार, ढाबा संचालक हितेश परमार पिता हरीश परमार उम्र 36 वर्ष निवासी षडंगी कालोनी सर्किट हाउस को कोतवाली पुलिस ने रामपुर सर्किट हाउस मेन रोड़ के पास पकड़ा। आरोपी के पास से 30 पाव अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, जिसकी विधिवत जप्ती की गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर मोटर सायकल में अवैध बिक्री के लिये शराब परिवहन कर रहे दो युवक संजीव नायक पिता डुम्भ प्रसाद नायक उम्र 28 वर्ष निवासी लोहर सिंग और धर्मेश साहू पिता परशुराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लोहर सिंग थाना पुसौर को जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम कोडातराई पुसौर चौक पर पकड़ा गया। जिनके पास से 47 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। शराब रेड कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक कलोस्टिका खरे, आरक्षक शशिभूषण साहू और लखेश्वर पुरसेठ शामिल थे।