कोरबा : CG NEWS : पसान क्षेत्र के लिये मौसम इन दिनों ग्रहण जैसा बन गया है। बारिश और ओलावृष्टि के बाद यहां तेज अंधड़ की घटना ने सरकारी स्कूल की छत उड़ा दी। घटना में कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा सहित कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने एक दिन पहले चेतावनी जारी की थी कि इन इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने सूचनाओं जारी की और अपने तंत्र के साथ-साथ लोगों को सूचित किया।
संभावित स्थिति को लेकर लोग नजर रखे हुए थे, लेकिन इसी दरमियान कोरबा जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर पषाण के दर्रीपाड़ा में दोपहर को एकाएक अंधड़ की उपस्थिति दर्ज हुई। इसके नतीजन दर्रीपारा स्थित सरकारी स्कूल का हाल बेहाल हो गया। अंधड़ ने यहां की छत उड़ा दी। इस दौरान इसी हिस्से में मध्यान भोजन कर रहे छात्रों के ऊपर अवशेष भी गिरे। इसके कारण जहां भोजन खराब हो गया, वही बच्चे घायल हो गए । चोट लगने के कारण छात्रों की चीख पुकार मच गई।
घटनाक्रम के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने स्थानिय स्तर पर उपलब्ध व्यवस्था से जरूरी उपचार दिया। प्रधान पाठक रंजीत प्रजापति ने बताया कि अंधड़ की वजह से इस प्रकार की घटना हुई है। स्कूल में एक जगह पर लगा हुआ सब उखड़ गया है जिससे बच्चों को छोटे आई।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई। कुछ देर के बाद पसान से पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ित बच्चों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई। चिकित्सक ने बताया कि तीन बच्चों के सिर पर आई चोट आई है जबकि कुछ बच्चों को अंदरूनी चोट आई है इसमें चिंताजनक कुछ नहीं है।
कोरबा जिले के प्रभारी और प्रदेश के ऊप मुख्यमंत्री अरुण साव मामला उनके संज्ञान में आया है इसलिए इसे दिखवाया जाएगा।
बिगड़े हुए मौसम के बीच कहीं भी, कभी भी, कुछ भी हो सकता है। इसलिए उन स्थानों को लेकर विशेष गंभीरता दिखाने की जरूरत है जहां पर छात्र छात्राओं की उपस्थिति होती है।
देखें वीडियो –