जयपुर : Shivpuri News : राजस्थान के कोटा से शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा को जयपुर में देखा गया है। जहां वह छात्रा दो युवकों के साथ दुर्गापुरा स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। सूचना मिलने के बाद आज बुधवार को कोटा पुलिस की टीम जयपुर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले का पूरा खुलासा जल्द कर सकती है।
इन्हें भी पढ़ें : Big news: NEET की तैयारी कर रही छात्रा का अपहरण, पिता के WhatsApp पर भेजी फोटो
बता दें कि कोटा एसपी ने छात्रा के संबंध में सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। छात्रा कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। अपहरणकर्ता ने छात्रा के हाथ-पैर व मुंह बंधे हुए फोटो उसके पिता को मोबाइल पर भेजकर 30 लाख की फिरौती मांगी है।
कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि सोमवार शाम को शिवपुरी पुलिस ने सूचना दी थी कि शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील के कालामढ़ निवासी की बेटी का अपहरण हो गया है।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की बात
Shivpuri News केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी की बेटी के अपहरण के मामले में संज्ञान लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की। उन्होंने सीएम से कहा कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाए। छात्रा के पिता से भी सिंधिया ने फोन पर बात करके आश्वासन दिया कि बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी, वह बस आपकी बेटी नहीं, मेरी भी बेटी है।