रायपुर। SPORTS NEWS : एशियन टेनिस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा एशियन जूनियर टूर अंडर16 बॉयज गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 16 से 22 मार्च 24 को न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है संघ के महासचिव एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि पी डब्ल्यू डी एवं खेल विभाग का सहयोग इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्राप्त हो रहा है। इस प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 70गर्ल्स बॉयज खिलाड़ी भाग ले रहे है नॉक आउट कम राउंड रॉबिन पद्धति सेयह प्रतियोगिता आयोजित होती है।
कल का दिन बारिश के कारण कम्प्लीट वाश आउट होने के पश्चात आज खेले गए मैचेस के परिणाम इस प्रकार है बॉयज सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में रणवीर सिंह 1,ने अहाँन शेट्टी को 6-3,6-4से,निशित अरिमिल्ली 4ने सक्षम भंसाली को 6-3,6-1से,अयान शेट्टी ने श्रीकार दोनी को 3-6,6-2,6-4से एवम ओम पटेल 6ने शौर्य घोड़के को 6-2,6-0से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गर्ल्स सिंगल्स प्रीक्वार्टर में अंजली मेका ने 7 ने महान्या सुब्रमण्यम को 6-2,6-0से,रिद्धि शिंदे ने आर्या बोरकर को 3-6,7-6(12),6-2 से,हर्षा ओरुगंती ने वृंदिका राजपूत को 7-5,6-4, से,पार्थसारथी मुंडे 1ने नन्दिनी कंसल को 6-1,6-1से,इंसियाह मोहवाला5 ने सान्वी मिश्र को 6-2,6-0से, अव्यकथा रायवररप्पू (यूएस)ने इनकार आटोवा(कजाकिस्तान)3को 6-3,6-2से,अविपशा देहुरी ने दक्षनाश्री को 6-2,3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
गर्ल्स क्वार्टर फाइनल में दिया अग्रवाल4 ने अंजहले महाजन7 को 4-6,6-1,6-4से,पार्थसारथी मुंडे 1ने इंसियाह मोहवाला5 को 6-0,6-0से,रिद्धि शिंदे6 ने अव्यकथा रायवररप्पू (यूएस)को 6-4,6-4से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बॉयज डबल्स मैचेस जारी थे, इस टूर्नामेंट के रेफरी एवम सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक ओडिसा है वही टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।