भिलाई ।डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, टी.आई. यातायात विभाग से नेगी, अनुपम शुक्ला की उपस्थित में बीते दिन जन-आक्रोश संस्था भिलाई-दुर्ग द्वारा DPS स्कूल के सामने रूआबांधा चौक पर वाहन चालको को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमो(rules ) की जानकारी (information )दी गई, जिसमे गति नियंत्रण, हेल्मेट का उपयोग,सीट बेल्ट लगाना,गाडी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करना,लाल बत्ती पर रुकना ,नशा करके वाहन ना चलाना,जब जरुरत हो तभी हार्न बजाने का निवेदन किया गया।
इस अभियान मे जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग के राजेन्द्र जोशी,बिमल थपलियाल, राजेश धारकर,अजय डांगे,अतुल नागले,विजय होता,प्रकाश गावंडे,विवेक खटी,विजय देशपांडे, गुरुचरण सिंह संधू,आर.राजू,डी.मुखर्जी,बापी दास,भास्कर देवनाथ,गजेंद्र पांडा,मुकुल पेंढारकर,एन.के.गौर,शिवराम शुक्ला,आर.के.चक्रवर्ती,विजय होता,रामजसपाल,अवतार सिंह, अनुज नारद उपस्थित थे ।
यातायात सुरक्षा को लेकर जनचेतना नहीं दिख रही
बता दे अब भी यातायात सुरक्षा को लेकर जनचेतना नहीं दिख रही। वजह साफ है कि हर किसी की मानसिकता लापरवाही की है। मुश्किल से इक्का-दुक्का वाहन चालक हेलमेट में दिखते हैं। घर से निकलते हुए वे यह भी नहीं सोचते कि शाम को उनके स्वजन उनके वापस लौटकर आने का इंतजार करेंगे। यदि यह सोचने लगे तो शायद हेलमेट का उपयोग स्वेच्छा से ही हर कोई करने लगेगा।
-इन बातों का रखें ध्यान
यातायात के नियमों का पालन
सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पूरा पालन करें। सड़क पर लगे संकेतांकों का सही अनुसरण करें, ताकि आपके साथ कोई हादसा ना होने पाए। इन संकेतों में सिग्नल्स, जेब्रा क्रॉसिंग, और ट्रैफिक लाइट शामिल हैं।
वाहनों से उचित दूरी बनाकर रखें
सड़क पार करते समय वाहनों के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें। यह सुनिश्चित करेगा कि वाहन आपको किसी तरह का नुकसान ना पहुंचा सकें।
दिशा का रखें ध्यान
सड़क पार करते समय हमेशा सही साइड में चलें। इसके साथ ही ट्रैफिक की दिशा पर भी ध्यान रखें, ताकि हादसा ना होने पाए।
वाहन चालक रखें इसका ध्यान
अगर आप बाइक सवार हैं, तो हेलमेट पहनें और गाड़ी चालकों को हमेशा सीट बेल्ट पहनकर रखनी चाहिए।
जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग
अगर पैदल चल रहे हैं तो हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें। इसी की मदद से आप हादसों से दूर रहेंगे।
ध्यानपूर्वक सड़क पार करें
सड़क पार करते समय हमेशा ध्यानपूर्वक रहें। आसपास के वाहनों और और ट्रैफिक लाइटों का खास ध्यान रखें।