Arvind Kejriwal ED Summon Case Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने पहले 10वां समन जारी किया और उसके बाद उनके आवास पर पहुंची। जहां सीएम से दो घंटे तक पूछताछ की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ईडी दफ्तर की तरफ जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है. ईडी कार्यालय के अंदर भी हलचल देखी जा रही है. पार्टी के नेता गिरफ्तारी का अंदेशा जता रहे हैं। बता दे ईडी के 12 अधिकारी सीएम हाउस पहुंचे हैं. घर की तलाशी लिए जाने के बाद केजरीवाल से पूछताछ की जा रही थी . PMLA एक्ट के सेक्शन 50 के तहत सीएम से सवाल किए जा रहे हैं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, आज ही केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. ईडी के अधिकारियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों को मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. सीएम हाउस के बाहर धारा-144 भी लगा दिया गया है. पुलिस ने केजरीवाल के घर के बाहर नारेबाजी कर रहे कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया है.
ईडी और बीजेपी अदालतों के आदेश का नहीं करते सम्मान- आतिशी
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “यह साफ है कि ईडी और उनके आका बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते. अगर ऐसा होता, तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते. यह एक राजनीतिक साजिश है और वे यहां अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आए हैं.”
लोकसभा चुनावों से ठीक पहले केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की साजिश- राघव चड्ढा
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है. केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. केजरीवाल के शरीर को गिरफ़्तार कर सकते हो लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं.”