नई दिल्ली : BREAKING NEWS : लोकसभा चुनाव के पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Will CM Arvind Kejriwal go to jail?)को बड़ा झटका लगा है, दरअसल, हाई कोर्ट ने शराब नीति मामले में को केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. वहीं गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है. अब इस याचिका पर 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
इन्हें भी पढ़ें : Arvind Kejriwal ED Summon Update: राहत की सांस : दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए CM केजरीवाल, मिली जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी ने अदालत को बताया कि किन सबूतों के चलते सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला रहे हैं. इस दौरान जज वो सभी तथ्य लेकर अपने चैम्बर में गये और सुनवाई फिर शुरु हुई. ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वो तथ्य सिर्फ अदालत देखें अरविंद केजरीवाल के वकील को नहीं दिखाए जाएं.
ईडी की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि ये कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. ये विपसना में कभी भी चले जाते हैं लेकिन प्रवर्तन निदेशालय के पास नहीं आते हैं. कोर्ट ने ईडी को कहा कि आप इतने समन भेज रहे हैं तो सीधा गिरफ्तार क्यों नहीं करते.
केजरीवाल का पक्ष जानना चाहते हैं- ईडी
ईडी ने कहा कि हम पहले उनसे उनका पक्ष भी जानना चाहते हैं वो हमारे सामने आकर सवालों का जवाब दें. इस मामले में किसी भी तरह की अंतरिम राहत नहीं दी जानी चाहिए. जांच एजेंसी को इस याचिका पर जवाब देने के लिए वक्त दिया जाना चाहिए. अभी तक आप आरोपी नही हैं.
ईडी ने कहा कि अभी तक केजरीवाल इस FIR में आरोपी नहीं हैं तो वो आप पार्टी के खिलाफ अगर कोई मामला दर्ज़ होता है तो उसको रद्द करने की मांग कैसे कर सकते हैं. (केजरीवाल को डर है कि अगर आप आरोपी बनती है तो सीधे तौर पर केजरीवाल भी आरोपी भी बन सकते हैं). ये सारे मामले दर्ज़ करवाना चाहते हैं. अगर हमारे पास आप पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ सबूत आ जाएंगे तो हम आरोपी बनायेंगे अगर नहीं आते सबूत तो नहीं बनायेंगे. ईडी की ओर से कोर्ट में यह भी दलील दी गई है कि हमारे पास अधिकार हैं कि जांच के दौरान किसी से भी पूछताछ कर सकें.
इसके बाद कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल व्यक्ति के तौर पर बुलाया जा रहा है न की सीएम या आम आदमी पार्टी के संयोजक के तौर पर (अब तो आपको जवाब मिल गया आपके सवाल का).
केजरीवाल न कोर्ट में कहा कि आप (ईडी) पूछताछ के लिए नहीं बल्कि गिरफ्तार करने के लिए बुला रहे हैं. कोर्ट का कहना है, ”ऐसे तो इस मामले में मनीष सिसोदिया और के. कविता को भी गिरफ्तार किया गया.”
जून तक कोई कार्रवाई न हो : मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल की ओर से कोर्ट को अवगत कराते हुए कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर तो कोई रोल है ही नहीं. खुद ईडी की प्रेस रिलीज बताती है कि ये केजरीवाल को कविता के साथ जोड़ रहे हैं. उनकी तरफ से आग्रह किया गया कि कम से कम जून तक मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो.