बिलासपुर : CG CRIME : शहर के बीच दुकान खोलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगो से 35-40 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : होटल बुकिंग में निवेश कर पैसे डबल करने का लालच देकर महिला से लाखों की ठगी, FIR दर्ज
एसपी रजनेश सिंह ने बिलासागुडी मे मीडिया के समक्ष पूरी मामले की जानकारी दी एसप ने बताया की किम्स अस्पताल के सामने एक काम्प्लेक्स मे आरोपी ने साई कृष्णा इन्वेस्टमेंट के नाम से दुकान खोलरखा है इसमे लोगो को शेयर मार्केट मे उनका पैसा डबल करने का झांसा देकर उनसे करोड रूपए की उगाही की? पैसा वापस नही किया। अपनी गाढी कमाई पूंजी वापस ना मिलने पर जब लोगो ने इसकी शिकायत की तब पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी संचालक विनायक कृष्णा राजे को हिरासत मे लेकर पूछताछ की।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गुमाश्ता लाइसेंस के जरिए लोगो को ठग रहा था, साई कृषणा इन्वेस्टमेंट फर्जी कंपनी है, उसका कोई रजिस्ट्रेशन नही है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे रशीद बुक और अन्य दस्तावेज जब्त किये है, जिससे 35-40 करोड़ के फ्राड का मामला उजागर किया है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच मे पता चला है की आरोपी अपने आलीशान जिंदगी के लिए उन पैसो का उपयोग करता है और जमाकर्ताओं को ज्यादा रकम जमा करने को थाईलैंड और गोवा टूर पर लेजाने का आफर देता है।