ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। HOLI 2024 : देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा, तो वहीं अब होली को काफी कम समय बचा होने के कारण बाजार भी होली के रंग गया है, यही वजह है की होली की सामग्री को लेकर बाजार सच चुका है, बाजार में पिचकारी ,रंग गुलाल के साथ कई-कई नई वैरायटी की सामग्री उपलब्ध है। हालांकि महंगाई की मार इस बार बाजार में देखी जा रही है। जिसके मद्देनजर दुकानदार भी ग्राहिकी को लेकर थोड़े चिंतित जरूर है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि त्यौहार को लोग खुशियों के साथ मनाएंगे ऐसे में ग्राहकी भी अच्छी होगी। जाहिर तौर पर कोरोना काल के बाद से त्यौहार की खुशियां धीरे-धीरे वापस लौट रही है ऐसे में हर कोई इसमें शामिल होकर धार्मिक आस्था वाले भारत देश में खुशियों को समूह के साथ मनाने आगे आ रहे हैं होली में भी यही नजारा हर और नजर आएगा।