MPPSC Exam Date 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गयी है। अब इन चुनाव तिथियों के क्लैश के चलते एक और परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को पोस्टपोंड कर दिया गया है।
read more : Lok Sabha Election-2024 : कलेक्टर ने शत-प्रतिशत मतदान करने 20 हजार नागरिकों को छत्तीसगढ़ी में दिलाई शपथ
एमपीपीएससी की ओर से दी जारी की गयी नोटिफिकेशन (notification )के अनुसार 28 अप्रैल 2024 के बजाय 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से 18 फरवरी 2024 तक पूर्ण की गयी थी।इस एग्जाम के लिए अब एडमिट कार्ड 12 जून 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाये जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in एवं mponline.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गयी डिटेल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड (download )कर सकेंगे।
कैसे होगा चयन(selection )
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। अंत में मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।