आज 21 मार्च 2024, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि है, आज गुरुवार है। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो राहुकाल का समय जरूर नोट कर लें, इस समय कोई शुभ कार्य न करें। आज राहुकाल 1:59 PM – 3:31 PM तक रहेगा। नक्षत्रों की बात करें तो आज अश्लेषा नक्षत्र का योग है।दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।
मेष (Aries)
आज किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के योग है. किसी विशिष्ट व्यक्ति से अकारण दूरियां बढ़ जाएगी. रोजी रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. राजनीति में पद से हटाया जा सकता है. व्यापार में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है.
वृषभ (Taurus)
आज नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से संबंध मधुर होंगे. चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. राजनीति में विरोधियों को पछाड़कर महत्वपूर्ण पद प्राप्त करेंगे. व्यापार में विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर मिलेगा
मिथुन (Gemini)
आज का दिन अधिक सुख एवं उन्नति दायक रहेगा. विरोधी पक्ष की पराजय होगी. जिसके फल स्वरुप कुछ रुके हुए कार्यों के सिद्ध होने की संभावना है. अपनी विचारधारा एवं भावनाओं का आदर करें. परंतु किसी पर जबरदस्ती ना थोपें. कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर लाभ भी अधिक होगा
कर्क (Cancer)
आज रोजगार की तलाश पूरी होगी. नये उद्योग धंधे शुरू कर सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों को नौकरी प्राप्त होगी. दुग्ध व्यापार में संलग्न लोगों को सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. सरकार में बैठे लोगों के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी
सिंह (Leo)
आज कार्य क्षेत्र में संघर्ष अधिक बढ़ सकता है. जिसका मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. किसी के बहकावे में ना आएं. अपनी बुद्धि विवेक से सोच समझकर कार्य करें. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्वयं करने का प्रयास करें
कन्या (Virgo)
आज प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. किसी महत्वपूर्ण पद के मिलने से समाज में प्रभाव बढ़ेगा. संपत्ति संबंधी कार्यों में अधिक परिश्रम करने से सफलता प्राप्त होगी. नवीन मकान, वाहन आदि के क्रय करने की संभावना रहेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे
तुला (Libra)
आज दिन अधिक शुभ एवं फलदायक रहेगा. कार्य क्षेत्र में आने वाली बाधाएं कम होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सिद्ध होने से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी मान एवं प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा
वृश्चिक (Scorpio)
आज कार्य क्षेत्र में नई सहयोगी बनेंगे. आज आपका भाग्य साथ देगा. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. किसी अनजान व्यक्ति पर महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी ना छोड़े. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकलता का लाभ मिलेगा
धनु (Sagittarius)
आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ पंचायत स्थान पर तैनाती मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन संबंधी कार्य में व्यस्त रहेंगे. राजनीति में किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से मनोबल में वृद्धि होगी
मकर (Capricorn)
आज नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. उनका मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्णअभियान की कमान मिल सकती है. व्यापार में समय बद्ध तरीके से कार्य करें. अपने मन को इधर-उधर ना भटकने दें. व्यापार में उन्नति प्राप्त होगी. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी
कुंभ (Aquarius)
कार्य क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. सुरक्षा में लगे लोगों को उनके साहस व पराक्रम के बल पर महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपकी प्रभावपूर्ण भाषण शैली लोगों को प्रभावित करेगी. जनमानस में आपकी स्वीकारता बढ़ेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपको बेहद खुशी होगी
मीन (Pisces)
आज नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में किसी सहयोगी से वार्ता हो सकती है. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापार में आपकी सूझबूझ से बड़ा घाटा होने से बच सकता है. नवीन उद्योग अथवा व्यापार शुरू करने हेतु योजनाबद्ध रूप से कार्य करें. अपने विरोधी अथवा शत्रुओं को जानकारी ना दें. अन्यथा कार्य में बाधा आ सकती है. न्याय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को उनकी न्याय पूर्ण कर शैली के लिए सम्मान एवं सराहना मिलेगी