Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली सीएम को शुक्रवार (22 मार्च) को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है
आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि भले ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे. इस बीच आप ने कहा है कि वह दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाली है. पार्टी ने गुरुवार रात भी जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. आप नेताओं को भी केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए देखा गया.
केजरीवाल की किस तरह हुई गिरफ्तारी?
अधिकारियों ने बताया कि दिन में तेजी से बदलते घटनाक्रम में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एजेंसी की 10 सदस्यीय टीम यहां सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची और तलाशी ली. मुख्यमंत्री आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के दो घंटे से अधिक समय बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने गिरफ्तार करने से पहले केजरीवाल से कुछ देर तक पूछताछ की. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कुछ जब्तियां भी की गयीं.