असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
read more : Hostel Superintendent Job 2024 : छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल
भर्ती में आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और यहां लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में भर्ती से संबंधित बॉक्स में जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा यहां आप स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें। इसके बाद स्टेप 2 में एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ये है ऑफिशियल वेबसाइट
एप्लीकेशन फॉर्म डीटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.dtu.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी योग्यता अवश्य चेक कर लें।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री हासिल की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट क्वालिफाइड होना चाहिए या पीएचडी होल्डर होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए अनरिजर्व एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये एवं ईडब्ल्यूएस, एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।