स्वतंत्र वीर सावरकर की बायोपिक आज आखिरकार राष्ट्रीय शहीद दिवस के मौके पर यानी 22 मार्च 2024 को रिलीज हो चुकी है। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म के जरिए अपने निर्देशन करियर की भी शुरुआत की। फिल्म के रिलीज होने के बाद अब पब्लिक रिव्यू भी सामने आ चुका है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
एक न्यूज चैनल के सदस्य ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ देखकर लौटे दर्शक से पूछा गया कि फिल्म कैसी लगी? उन्होंने कहा की फिल्म बहुत जबर्दस्त है। सच्चाई से प्रेरित है। सब अच्छा था और अभिनय अलग ही लेवल का था और जो सच्चाई छुपी हुई थी, वह आज दिख गई। इस फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स सभी मस्त हैं। मेरी तरफ से इस फिल्म को पूरे नंबर है।रणदीप हुड्डा ने अभिनय के साथ निर्देशन भी किया है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। वे जैसी भूमिका निभाते हैं, उसकी गहराई में घुस जाते हैं। इससे पहले हमने उनकी बायोपिक ‘सरबजीत’ भी देखी, तब भी वे किरदार की गहराई में घुसे हुए थे। वहीं फिल्म को प्रोपेगेंडा कहने वाले लोगों के बारे में दर्शक ने कहा कि असल में सच्चाई क्या थी, वह तो कोई नहीं जानता, लेकिन इस फिल्म में कई तथ्य दिखाए गए हैं और सच्चाई इन तथ्यों से दूर नहीं हो सकती, लेकिन ये तथ्य कभी दर्शकों के सामने निकलकर नहीं आए
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म के कास्ट
रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में एक्टक रणदीप हुड्डा विनायक दामोदर सावरकर का रोल निभाते नजर आएंगे। एक्टिंग की बात करें तो रणदीप हुड्डा को दर्शकों ने प्यार दिया है। सोशल मीडिया पर उनका लुक काफी वायरल हो रहा था। एक्टक रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी। उनके साथ अमित सियाल भी नजर आने वाले है। वहीं राजेश खेरा महात्मा गांधी का किरदार निभाते नजर आ रहे है।