उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में फाल्गुन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर बाबा के आंगन मे भस्मारती के नियमित दर्शनार्थी और हरिओम का जल चढ़ाने वाले भक्तों ने बाबा महाकाल को हर्बल गुलाल लगाया भजन गाए और इस उत्सव को धूमधाम से मनाया।
शुक्रवार की सुबह महाकाल मंदिर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुंड के पास भस्मारती के नियमित दर्शनार्थियों ने फाग उत्सव मनाया गया। होली से दो दिन पहले महाकाल मंदिर में जमकर गुलाल उड़ाया गया, भजन गाती महिलाओं और उड़ते गुलाल को देख बड़ी संख्या में मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी फाग उत्सव में रमे हुए दिखाई दिए। महाकाल मंदिर के नियमित दर्शनार्थी एसएन शर्मा और दिव्या ने बताया कि बाबा महाकाल के आँगन मे फाग उत्सव का मजा ही कुछ और होता है। वर्षो से हम इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं आज भी सबसे पहले हमने बाबा महाकाल को हरि ओम का जल अर्पित किया और उसके बाद हर्बल गुलाल लगाकर इस उत्सव की शुरुआत की जिसके बाद फाग गीत गाए गए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से यह त्यौहार मनाया गया। इस दौरान चारों ओर होली खेल रहे हैं महाकाल भजन की गूंज सुनाई दी।