करेली | MP News: जिले में नशे का कारोबार इस कदर चरम पर है की अब बाड़ों में फसल सब्जी की जगह अफीम के पौधे उगने लगे हैं. अनाज की जगह खेत में लगा अफीम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ आपरेशन प्रहार के क्रम में करेली थाना प्रभारी सुभाष बघेल एवं उनकी टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई.
अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर नरसिंहपुर पुलिस बेहद सक्रिय है. और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में करेली थाना प्रभारी सुभाष बघेल की टीम ने करेली थाना के पास छीतापार गांव में दबिश देते हुए 54 पौधे अफीम के बरामद किए हैं पुलिस की कार्यवाही अनुसार आरोपी अपने घर के पीछे बने बाड़े में अफीम की खेती कर रखी थी. जिसकी सूचना मुखबिर ने करेली पुलिस को दी और करेली पुलिस ने दो आरोपियों सहित अफीम के 54 पौधों को बरामद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए यह जानने की कोशिश की जा रही है. की जिले में अफीम की खेती के कारोबार ने अन्य जगह अपने पैर तो नहीं पसार लिए हैं.