प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज भूटान के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी 22-23 मार्च को आधिकारिक दौरे पर भूटान में रहेंगे। पीएम मोदी के विमान ने आज सुबह दिल्ली से भूटान के लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
https://x.com/ANI/status/1771020813573009542?s=20
अपने भूटान दौरे पर पीएम मोदी राजधानी थिंफू पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के भूटान आगमन पर वहां के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई।’
पीएम नरेंद्र मोदी के पहले दिन का कार्यक्रम
- पीएम मोदी सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर भूटान पहुंचेंगे.
- 9 बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
- 9 बजकर 45 मिनट पर थिम्पू के लिए रवाना होंगे.
- 11 बजे पीएम मोदी थिम्पू पहुंचेंगे.
- 1 बजे एमओयू का आदान-प्रदान होगा.
- 1 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी भूटान के पीएम संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
- 2 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी का ताशीचूडज़ोंग में औपचारिक स्वागत होगा.
- 3 बजे पीएम मोदी भूटान के राजा से मिलेंगे.
- 4 बजे पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
- 5 बजकर 45 मिनट पर चौथे ड्रुक ग्यालपो से मिलेंगे.
- 7 बजे पीएम के स्वागत में भूटान के राजा का भोज आयोजन
- 9 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी की पेमाको होटल में विदेश सचिव संग प्रेस वार्ता
23 मार्च-पीएम मोदी के दूसरे दिन का कार्यक्रम
- सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी एमसीएच अस्पताल का करेंगे उद्घाटन.
- सुबह 9 बजकर 45 ममिनट पर पारो से नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना.