कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है. कंगना के पास एक्टिंग का टैलेंट जरूर है. लेकिन उनकी बेबाकी उनके काम के आड़े अक्सर आती है. कंगना की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. लेकिन लगता है उनकी फिल्मों को देखने शायद कोई नहीं जाता है.आज बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut Birthday) का 38वां जन्मदिन है.
कंगना के जन्म से खुश नहीं था परिवार
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिल की रहने वाली हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन थे. कंगना ने उनके इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके जन्म से उनका परिवार खुश नहीं था. दरअसल एक्ट्रेस की पहले से एक बहन है रंगोली जिस वजह से दूसरी बेटी होने के बाद परिवार बेहद दुखी हो गया था. इंटरव्यू में आगे कंगना ने बताया था कि उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वह 12वीं कक्षा में फेल हो गई थीं. इसके बाद वो एक्टर बनने के लिए घर छोड़कर दिल्ली आ गई.
नेशनल अवार्ड विजेता
कंगना (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें नेशन अवॉर्ड (National Film Awards) एक बार नहीं बल्कि तीन बार से अधिक बार मिल चुका है. कंगान के फैशन,क्वीन और तनु वेड्स मनु रिर्टन और कल ही फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) और पंगा (Panga) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
पैसे के लिए होना पड़ा था मोहताज
कंगना रनौत जब घर छोड़कर आई तो उनके लिए ये सफर आसान नहीं था और वो पूरे दिन केवल ब्रेड और रोटी अचार खाकर पूरा दिन बीता देती थी. दरअसल कंगान ने जब घर छोड़ा एक्ट्रेस बनने के लिए तो उनके पिता इस बात से नाराज थे, इसिलए उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया.