रायपुर ।CG ACCIDENT NEWS: देश में सड़क दुर्घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश में हर साल करीब 1.5 लाख से अधिक लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और मारे जाते हैं। वहीं, लाखों लोगों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के मुताबिक, देश में सड़क दुर्घटना में प्रतिदिन 415 लोगों की मौत होती है।
इसी बीच राजधानी रायपुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीटीएस माना चौक के पास तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक इतनी स्पीड में थी कि युवक-युवती दूर फेंका गए। हादसे के वक्त बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुआ था फिर भी उसकी जान बच न सकी। यह मामला माना थाना इलाके का है।यह घटना रात 12 से 2 बजे की बताई जा रही है ।
मृतकों की हुई पहचान
मृतक का नाम अमन तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 22 वर्ष पता महाराजपुर जिला थाना कवर्धा जिला कवर्धा है। वही मृत युवती की पहचान आडिजा पोद्दार पिता मनोज पोद्दार उम्र 21 वर्ष पता मकान नंबर 758 सेक्टर 2 डीडी नगर निवासी के रूप में की गई।
तेज रफ़्तार बाइक(high speed ) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई
माना थाना की पुलिस ने बताया कि देर रात पीटीएस माना चौक के पास एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। प्राथमिक जांच से पता चलता है कि बाइक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि हादसे के बाद युवक-युवती घिसटते हुए दूर जा गिरे। वहीं बाइक भी दूर फेंका गई। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।