रायगढ़। CG NEWS : होली पर्व पूरे भारत देश का राष्ट्रीय पर्व है। पूरे देश भर में होली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम और खुशहाली से मनाया जाता है लेकिन रायगढ़ से अलग हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में स्थित ग्राम पंचायत हट्टापाली में बीते 300 वर्षों से होलिका दहन और रंग का त्योहार होली नहीं मनाया जाता है। जब इस बात की पड़ताल करने ग्रैंड न्यूज़ की टीम पहुंची तब ग्रामीणों की बात सुनकर यह पता चला कि केवल एक सुनी-सुनाई दुर्घटना के बाद तीन पीढ़ियों से इन लोगों ने होली पर्व से मुंह मोड़ लिया है।
पहाड़ों के गोद में बसा प्राकृतिक वादियों वाला 5 गांवों का ग्राम पंचायत हट्टापाली जहां ज्यादातर चौहान और निषाद समाज के लोग रहते हैं। उन्हें होली त्योहार का नाम सुनते ही उनके पुरखों की कही बात दिमाग में घूमने लगती है कि जो कोई होली मनाएगा उसे बाघ उठाकर ले जाएगा। जब इस बारे में जानकारी ली गई तब ग्रामीणों ने अपनी अपनी बात मिडिया के सामने रखी लेकिन उनकी बातों से यह स्पष्ट हो रहा था कि किसी समय में गांव के गौंटिया के साथ हुई अनहोनी के बाद ग्रामवासी आज तक उस गौंटिया के आदेश का पालन करने में लगे हुए हैं। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव तक पहुंचने के लिए निजी वाहन ही एकमात्र साधन है।