तिल्दा नेवरा | CG News: होली, ईद व गुड फ्राइडे पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया ;जिसमे एसडीएम प्रकाश टंडन, तहसीलदार ज्योति मसियारे एवं तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया उपस्थित रहे.
प्रसाशनिक अधिकारियों ने स्वयं चौक चौराहे में खड़े हो करके यातायात के नियमो का उल्घन करने वालो को दण्डित किया और आम नागरिकों से अपील किया की वे यातायात के नियमों का पालन करें तत्पश्चात रंग गुलाल बेचने वाले व्यापारियों के दुकान में जाकर चेकिंग किया की उनके द्वारा प्रतिबंधित सामानो का तो विक्रय नहीं किया जा रहा है उन्हें समझाइस भी दिया गया.
‘बैठक में गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधि, समाज के जनप्रतिनिधयों एवं पत्रकारों से इस संबंध में आवश्यक सुझाव भी आमंत्रित किए गए। साथ ही कहा गया कि इन त्योहारों पर किसी भी प्रकार का विवाद ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करते रहेगी।
अधिकारियों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है जिसका पालन करते हुए होली पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाए। एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। बैठक में सभी ने भरोसा दिया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।