दुर्ग | CG News: शिव जी अर्पण सेवा समिति के द्वारा आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर जमकर होली खेल,सासंद ने बच्चों को टोपी,होली, पिचकारी और मिठाई देकर होली की शुभकामनाएं दी।
होली के दो दिन पहले स्कूलों बच्चों में होली का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, इसके तहत आज भिलाई के सेक्टर 4 में आज दुर्ग सांसद विजय बघेल के द्वारा स्कूली बच्चों और स्लम बस्ती के बच्चों के साथ जमकर होली खेल, बच्चों को टोपी, प्राकृतिक गुलाल,पिचकारी और मिठाई बात कर बच्चों को होली पर्व की बधाई दी।साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी अर्पण सेवा समिति के द्वारा किया गया, शिवजी अर्पण सेवा समिति लगातार स्लम बस्ती के बच्चों के प्रति आने को कार्य निरंतर करता रहा है।
READ MORE: Herbal Gulal: हर्बल गुलाल से लाखों कमा रही है समूह की महिलाएं
उसके तहत आज होली का कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल उपस्थित हुए। वहीं विजय बघेल ने कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्यौहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं इसी तरह मानव सेवा में लग रहे।