टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब 15 महीने बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऋषभ पंत का साल 2022 में दिल्ली से रूड़की जाते समय कार से एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बने थे।
read more : Head Coach Rahul Dravid : भारतीय टीम के इस दिग्गज को मिली Team India के हेड कोच की कमान, BCCI ने किया ऐलान
ऋषभ पंत ने टीम के सीजन के पहले मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घबराया हुआ हूं, उत्साहित हूं, नर्वस हूं, ऐसा सब महसूस कर रहा हूं लेकिन साथ ही खुश भी हूं कि पेशेवर क्रिकेट में वापस खेल रहा हूं। मैं कल अपने पहले मैच में खेलने के लिए उत्साहित हूं। पंत जानते हैं कि पुरानी लय में आने में उन्हें समय लगेगा लेकिन वह एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगाना चाहते हैं। उन्होंने विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के सीजन पूर्व शिविर के बारे में बात करते हुए कहा कि हर बार जब भी मैं मैदान पर उतर रहा हूं तो यह बहुत अलग महसूस हो रहा है। मैं जितना हो सके, उतने लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता हूं और हर दिन बेहतर होना चाहता हूं।
दोनों टीमों को पहले खिताब का इंतजार
दिल्ली और पंजाब को अपने पहले खिताब का इंतजार है। दोनों टीमें पिछले 16 सीजन का हिस्सा रही हैं। दोनों ने एक-एक फाइनल खेला है। पंजाब 2014 में फाइनल में पहुंची थी, तब उसे कोलकाता ने तीन विकेट से हराया था। वहीं दिल्ली की टीम को 2020 में खिताबी मुकाबले में मुंबई से पांच विकेट से हार मिली थी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टियन स्टब्स, यश ढुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व ताइदे, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़