रायपुर। RAIPUR NEWS : नशा मुक्ति महाभियान समिति के द्वारा आज राजधानी रायपुर के हृदय स्थल मोती बाग चौक में उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में नशे की विरुद्ध नशे की होली दहन का आयोजन किया गया। विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के के हाथों नशे की होली का दहन किया गया।
इस दौरान पुरंदर मिश्रा ने लोगों को नशा से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बीते 26 साल से हुई नशे के खिलाफ काम कर रहा हूं। नशा मुक्ति अभियान के संयोजक छोटे भाई भगवानू नायक,प्रभारी आशीष तांडी और उनकी टीम ने राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ जो बिगुल फूंककर समाज के युवाओं को एक नई दिशा देने का काम किया है वह सराहनीय है। नशे से दूर रहने नशीली सामग्रीयों का होली दहन करने से समाज को निश्चित ही इसका फायदा मिलेगा। हम सब मिलकर नशा मुक्त समाज का स्थापना करेंगे और स्वास्थ्य समाज का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष व नशा मुक्ति अभियान के संयोजक अधिवक्ता भगवानू ने नायक ने कहा समाज के लिए नशा सबसे बड़ी समस्या और सबसे बड़ी चुनौती है, सामाजिक आंदोलन के माध्यम से नशा मुक्ति मिलेगी करेंगे और समाज का नवनिर्माण होगा, इसके लिए युवाओं को कमर कसने की जरूरत है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री किशोर महानंद ने कहा नशा से युवाओं और समाज को बचाना है, नशा हम सबके लिए नुकसान दायक हैं हमारे समाज के विकास और तरक्की में बाधक है इससे दूर रहकर ही समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। कार्यक्रम प्रभारी आशीष तांडी ने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा नशे के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है उसे एक अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे और समाज को विकास की एक नई राह दिखाएंगे। कार्यक्रम के अंत में एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले लगाकर होली की बधाई और शुभकानाएं दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा, नशा महाशक्ति अभियान के संयोजक भगवानू नायक, भाजपा के प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, पिछड़ा वर्ग के नेता देवदत्त साहू, प्रभारी आशीष तांडी, सह प्रभारी रोहित नायक, राहुल हरपाल, जितेंद्र नायक, रवि सिंह, राजेश महानंद, अधिवक्ता पारस नायक, देवाशीष नायक, बिट्टू क्षत्रि, प्रमिला वर्मा, रमशिला साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।