IPL 2024 के तीसरे मैच(match ) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया। केकेआर से मिले 209 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी।
केकेआर से मिले 209 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी।हेनरिक क्लासन ने 29 गेंदों पर 63 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में हर्षित राणा 7 रन का बचाव करने में सफल रहे। हर्षित ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि रसेल की झोली में 2 विकेट आए।इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल द्वारा खेली गई 25 गेंदों पर 64 रन की विस्फोटक पारी के बूते 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। रसेल के अलावा फिल सॉल्ट ने 54 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट झटके।
ये है हैदराबाद की हार के वजह
- हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन टीम के स्ट्राइकर बॉलर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। नई बॉल डालने आए भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसन टीम को विकेट नहीं दिला सके और 13 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। दोनों फिल सॉल्ट पर दबाव नहीं बना सके और उन्होंने विकेटपतन के बीच 40 बॉल पर 54 रन की पारी खेल डाली।
- आखिरी 5 ओवर्स में खराब गेंदबाजी, 85 रन दिए हैदराबाद के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी की। इसका फायदा उठाकर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के साथ मिलकर अपनी टीम का स्कोर 208 तक पहुंचा दिया। 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 123/6 था। हैदराबाद के बॉलर्स ने आखिरी के 5 ओवर्स में 85 रन लुटा दिए। रसेल ने 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बना डाले।
- मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके 209 रन का टारगेट चेज करने उतरे हैदराबाद के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने 33 बॉल पर 60 रन की साझेदारी की, लेकिन राहुल त्रिपाठी (20 बॉल पर 20 रन) और ऐडन मार्करम (13 बॉल पर 18 रन) ओपनर्स की मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। दोनों ने 140 के कम स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।
- हर्षित राणा की गेंदबाजी हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और क्रीज पर हेनरिक क्लासन और शहबाज अहमद की जोड़ी थी, जो पिछले ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल पर 4 छक्कों की बदौलत 26 रन बना चुकी थी। ऐसे में हर्षित ने पहली बॉल पर छक्का खाने के बावजूद पहले शहबाज और फिर क्लासन के विकेट निकाले और टीम को जीत दिला दी।