इंदौर हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरुप धार की भोजशाला में एएसआई के सर्वे का आज तीसरा दिन है। दिल्ली व भोपाल से आए आला अधिकारी तय समय पर भोजशाला पहुंचे हैं।
read more : MP BREAKING : CM Dr. Mohan Yadav ने लोगों से की अपील, कहा- अर्थ आवर से पृथ्वी के संरक्षण में बनें भागीदार
आज सुबह लगभग 8 बजे ASI टीम भोजशाला पहुंची , जो आज शाम तक सदस्य अंदर ही रहेगी । वहीं हिंदू समाज के प्रतिनिधि भी भोजशाला पहुंचे हैं। होली का त्योहार होने के बावजूद सर्वे को लेक आज पूरे दिन टीम भोजशाला में ही रहेगी | आज ASI टीम विशेष तरह की यूनिफॉर्म में नजर आई । इसके तहत सभी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग लिखी हुई टी-शर्ट पहनी है। आज तीसरे दिन के सर्वे के लिए भी आधुनिक मशीन लेकर टीम अंदर गई है। माना जा रहा है कि जो धीरे-धीरे उत्खनन किया जा रहा है, उसको लेकर और भी कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने लाने के लिए अब कुछ अन्य स्थान पर भी रडार से सर्वे किया जाएगा। वंही भोजशाला में जीपीआर सर्वे के तहत रडार का उपयोग करते हुए कई महत्वपूर्ण तथ्य पता करने की कोशिश की जाएगी।