रायपुर . छत्तीसगढ़ में होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ रंगों की बौछारों और अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को सराबोर करने की होड़ मची है। वहीं छग टेनिस संघ के महासचिव एवं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।
हमारी भारतीय संस्कृति में रंगों का यह त्यौहार सभी लोगों के लिए हर्ष और उमंग के साथ सामाजिक समरसता, प्रेम और सद्भावना का संदेश लेकर आता है- होरा
श्री होरा ने रंगोत्सव होली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। होरा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में तथा भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों को नष्ट करने तथा होली के मोहक रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे होली इस तरह से मनाएं, जिससे हमारे पर्यावरण की रक्षा हो सके।
उन्होंने लोगों से रंग खेलने के दौरान हानिकारक रसायनों वाले रंगों का इस्तेमाल नहीं करने और शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों से परहेज करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की शांत, सौम्य, शालीन और समृद्ध परम्परा के अनुरूप होली का यह पर्व इस वर्ष भी सद्भावनापूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया जाएगा।