आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज AAP के नेता और कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम मोदी के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस ने सख्त पहरेदारी कर दी है। दिल्ली में जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, तलाशी अभियान भी शुरू हो गया है।
मेट्रो स्टेशनों पर पड़ा असर
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर एंट्री-एग्जिट अगली सूचना तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा. इस निर्णय की जानकारी डीएमआरसी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई.