कोरबा | CG Crime News: कभी होली को हुड़दंग का त्यौहार माना जाता था लेकिन अब धीरे-धीरे लोग शालीनता से होली मनाना ही उचित मानने लगे हैं. बावजूद इसके कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जिसके कारण उस क्षेत्र की शालीनता भंग हो जाती है. ऐसा ही एक मामला कोरबा शहर में दरपेश हुआ जिसमें एक युवक ने शराब के नशे में दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और छत पर चढ़कर आतंक फैलाने की कोशिश करने लगा.
READ MORE: CG News: मधुमक्खियों के हमले से एक महिला की मौत, एक घायल
होली वैसे तो शांति से निपट गई. हां कुछ घटनाएं ऐसी जरूर सुनने को मिली जिसमें आपस का भाईचारा खंडित होता दिखा. उदाहरण के लिए कोरबा शहर के मध्य बसी बस्ती बुधवारी खपरा भट्ठा में उसे समय हंगामा मच गया जब शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक का दोष सिर्फ इतना ही था कि उसकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी और शराबी युवक दारू पीकर एक लड़की के साथ वहां पहुंचा और इस वक्त से भिड़ गया। धारदार हथियार से चोट पहुंचा कर युवक एक छत पर चढ़ गया और वहां से गुंडे की भाषा बोलने लगा. मारपीट की सूचना मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस को लेकर सीसी स्वयं मौके पर पहुंचे. पुलिस वहां का सायरन सुनकर शराबी वक्त का नशा रखो चक्कर हो गया और वहां से वह भाग निकला.