जशपुर:-प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृहग्राम बगीया में परिवारजनों के साथ होली का त्योहार मनाया । सीएम साय ने पूजा अर्चना के पश्चात मां से आशीर्वाद लेकर होली पर्व की शुरुआत की, इस दौरान उनके आवास पर आने वाले सभी लोगों को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान वें ठेंठ नागपुरी गीतों पर अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ झुमते नजर आए, इस दौरान सीएम साय ने नागपुरी गीतों पर स्टेप बाय स्टेप नृत्य किया ।प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए सीएम ने कहा कि जीवन की आखिरी सांस कौन सी हो ये पता नहीं होता इसीलिए द्वेष, वैमनस्य का जीवन में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।होली में तो कहा ही जाता है होली के दिन तो दुश्मन भी गले मिलते हैं। छत्तीसगढ़ विकास, सामाजिक न्याय और समरसता के इंद्रधनुषा रंगों से सराबोर हो। इस मौके पर देर शाम तक होली खेलने वालों का जमावड़ा लगा रहा ।