ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तेज शुरुआत दिलाई है. आईपीएल 2024 के सातवें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही चेन्नई ने पहले पावर प्ले के अंदर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।
चेन्नई को दूसरा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को 11वें ओवर में 104 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। आर साई किशोर ने अजिंक्य रहाणे को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों स्टंप कराया। वह 12 गेंद में 12 रन बना सके। फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे क्रीज पर हैं। शिवम ने मैदान पर आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। ऋतुराज अपने 15वें आईपीएल अर्धशतक के करीब हैं।
चेन्नई को पहला झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को पावरप्ले के आखिरी ओवर में पहला झटका लगा। राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र को स्टंपिंग कराया। रचिन ने 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। पावरप्ले समाप्त होने यानी छह ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है। फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन