लख़नऊ | Hindi News: हुड़दंगियों ने होली के जश्न को बदरंग कर दिया। 100 से अधिक घायलों को राजधानी के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें आधा दर्जन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नशे में रविवार रात से ही हुड़दंग और मारपीट के मामले सामने आने लगे। 100 से अधिक लोग घायल हुए। इनमें 30 से ज्यादा लोगों की हड्डी टूट गई। इसके अलावा पेट व सीने में दर्द के कई मामले भी देखने को मिले।
होली पर लोगों ने शराब और ठंडाई का सेवन करने के बाद यातायात के नियमों की अनदेखी कर तेज वाहन चलाया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में हादसे हुए। इनके कारण ऐसे लोग भी घायल होकर अस्पताल पहुंचे जिन्होंने किसी भी प्रकार का नशा नहीं कर रखा था। केजीएमयू, बलरामपुर, लोहिया, सिविल, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि 100 से ज्यादा घायल पहुंचे हैं। इनमें से 20 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। ये मरीज वेंटिलेटर व ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि घायलों का विशेषज्ञों की टीम इलाज उपलब्ध करा रही है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि घायलों की संख्या काफी रही। सभी को इलाज उपलब्ध कराया गया।
वहीं, सोमवार शाम के बाद से पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी शिकायत लेकर भी लोग पहुंचे हैं। इनमें से कुछ मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है।