सक्ती। SAKTI NEWS : जिला पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा व थाना प्रभारी सक्ती विवेक शर्मा के तगड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच सक्ती जिला मुख्यालय सहित जिले भर में होली का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पर्व पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद रही है। हुड़दंग करने और अफवाह फैलाने वालों पर सीसीटीवी कैमरे और महिला पुलिस बल की पैनी नजर रही। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखी गयी थी। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चैराहों पर विशेष पुलिस टीम तैनात की गयी थी। बुधवारी बाजार, रोड हटरी चैक, अग्रसेन चैक, राजापारा चैक, स्टेशन रोड, हेमा रोड पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखी गयी।
विदित हो कि होली पर्व में किसी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने एवं आमजन को परेशानी से बचाने के लिए सक्ती पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी। गांव-गांव में कोटवारों एवं थानेदारों की बैठक लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहने की निर्देश दिए गये थे। होलिका दहन में हरे पेड़ नहीं काटने की अपील की गयी थी जिसका पूरा पालन हुआ। किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा के लिए डाक्टर एवं स्टाफ को हास्पिटल में पूरे समय तक मौजूद रखा गया। इसके अलावा शांति समिति की बैठक में आमजनों को जबरदस्ती रंग नहीं लगने एवं सार्वजनिक स्थलों में होली नहीं जलाने के लिए निर्देश दिए गए थे। पुलिस द्वारा गश्त कर सार्वजनिक जगहों में असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की गयी। गांव से खरीदी करने लोग निर्भिक होकर सक्ती पहुंचे तो वही आम जनता ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है कि इतने अच्छे सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।