रायपुर। SPORTS NEWS : आईटीएफ जूनियर J30 के आईटीएफ का आयोजन दिनांक 23 से 30 मार्च 2024तक, न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है संघ के महासचिव एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि पी डब्ल्यू डी एवं खेल विभाग का सहयोग इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्राप्त हो रहा है।
इस प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 70गर्ल्स बॉयज खिलाड़ी भाग ले रहे है, आज आईटीएफ जूनियर्स अंडर18 टेनिस जे 30 के जिसमे गर्ल्स एवम बॉयज के सिंगल्स एवम डबल्स के प्रथम दौर के मैचेस 25 एवम 26 मार्च को खेले गए होली के पर्व के अवसर पर भी आयोजित इन मैचेस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में टूर्नामेंट रेफरी प्रबीन नायक एवम उनकी टीम,फिजियो डॉ अभिषेक,डॉ महिमा, अर्जुन कुमार ,दीपेश ,अजय तांडी ,अजय नायक ,अमन , रोहन ,रितेश ,मोनेश ,प्रेम सहित सभी बॉल बॉयज एवम चेयर अम्पायर का सराहनीय योगदान रहा। इस टूर्नामेंट के रेफरी एवम सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक ओडिसा है वही टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।
दोनों दिनों के मैचेस के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे
गर्ल्स सिंगल्स
आरुषि रावल ने दीपशिखा विजयमूर्ति को 7-5,6-7(4),7-5से,
दीपांशी गोहिल ने इंसियाह मोहवाला को 6-3,6-2,
स्वस्ति सिंह ने एंजेल पटेल को 2-6,6-1,6-3से,
महिका खन्ना ने वामिका शर्मा को 6-3,7-5से,
आन्या चौबे(यूएस) ने धन्वी काले को 6-0,7-5से, हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया
बॉयज सिंगल्स में
ओम पटेल ने रुरिक रजनी को 0-6,6-1,6-3से,
आदित्य मोर ने आरुष कोटे (यूएस)को 6-4,5-7,7-5,से ,
आराध्य महासदे ने अथर्वराज बालानी को 6-4,6-1से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया