रायगढ़ : CG CRIME : जिले के तमनार पुलिस ने एक साल पुराने बहुचर्चित पाली घाट सेल्फी पॉइंट के हत्या मामले के फरार हिस्ट्रीशीटर आरोपी जैनंद साहू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 08 आरोपी मनोज साहू, अजय साव, आकाश कहरा, जुनैल खान, राकेश खूंटे, अजय यादव, नंदु लहरे और जैनंद साहू की संलिप्तता थी। जिसमें रायगढ़ पुलिस ने 06 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME NEWS : भाठागांव में युवक की निर्मम हत्या, आरोपियों ने 10 से ज्यादा बार चाकू से गोदा, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष मार्च 2023 को रायगढ़-उड़ीसा मार्ग थाना तमनार क्षेत्र के पाली घाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो ट्रक ड्राइवर प्रवीण ओझा और पवन उपाध्याय निवासी उत्तर प्रदेश का शव मिला था। मामले की तफ्तीश करते हुए 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का सुलझाते हुए रायगढ़ पुलिस ने खुलासा में बताया कि दोनों ट्रेलर ड्राइवरों के ट्रेलर लूटपाट की सुनियोजित प्लानिंग कर हत्या के बाद शवों को पाली घाट सेल्फी पॉइंट पर फेंका गया था।
मामले में 08 आरोपी मनोज साहू, अजय साव, आकाश कहरा, जुनैल खान, राकेश खूंटे, अजय यादव, नंदु लहरे और जैनंद साहू की संलिप्तता थी। जिसमें रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी जुनैल खान ने आरोपी नंदु लहरे निवासी बरतुंगा, डभरा और जैनंद साहू निवासी खुर्सीपाली खरसिया से मिलकर गाड़ी को कटवाने की व्यवस्था करवाया था। मामले में नंदू लहरे और जैनंद साहू फरार थे। न्यायालय द्वारा दोनों का स्थायी वारंट जारी किया गया है।
CG CRIME पुलिस की लगातार दबिश पर आरोपी जैनंद साहू, रायगढ़ जिले से फरार होकर पंजाब, दिल्ली में छिपकर रह रहा था । फरार आरोपी के होली में गांव आने की संभावना पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर मुखबिर लगाकर रखे हुये थे। जिस पर आरोपी जैनंद साहू जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है उसके गांव में आने की सूचना मिली। 26 मार्च को खरसिया पुलिस थाने के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीमाल के नेतृत्व में आरोपी जैनंद साहू को पुलिस ने धर दबोचा और हत्या मामले में घरघोड़ा न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी नंदू लहरे की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।