चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस बार गुजरात की टीम सीएसके के हत्थे चढ़ी. चेन्नई ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को 63 रन से शिकस्त दी. गुजरात के लिए साई सुदर्शन काफी वक़्त तक क्रीज़ पर रहे, लेकिन चेन्नई के गेंदबाज़ों ने उन्हें पूरे टाइम जकड़े रखा
read more: SPORTS NEWS : एशियन जूनियर टूर अंडर 16 बॉयज गर्ल्स टूर्नामेंट का समापन, जानिए किसने मारी बाजी
207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत ज़्यादा ठीक नहीं रही. टीम को पहला झटका कप्तान गिल के रूप में लगा, जो तीसरे ओवर में 1 छक्के की मदद से सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. फिर पांचवें ओवर में टीम ने दूसरा विकेट रिद्दीमान के रूप में खोया, जो 4 चौकों की मदद से 21 (17 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर विजय शंकर गुजरात के लिए तीसरा विकेट बने, जो 8वें ओवर में 1 छक्के की मदद से 12 (12) रन आउट हुए. फिर 12वें ओवर में डेविड मिलर को तुषार देशपांडे ने पवेलियन की राह दिखाई. मिलर ने 3 चौकों की मदद से 21 (16 गेंद) रन बनाए. फिर 15वें ओवर में लंबे वक़्त से क्रीज़ पर मौजूद साई सुदर्शन के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा. सुदर्शन ने 3 चौके लगाकर 37 (31 गेंद) रन बनाए.
गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया
मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं रहा. पहले बैटिंग के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बोर्ड पर लगाए. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 (23 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के बैटर्स को चेन्नई के गेंदबाज़ों ने टिकने नहीं दिया और वक्त-वक्त पर पवेलियन की राह दिखाई और एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया.