रायपुर। SPORTS NEWS : आईटीएफ जूनियर J30के आईटीएफ का आयोजन दिनांक 23 से 30 मार्च 2024तक, न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि पी डब्ल्यू डी एवं खेल विभाग का सहयोग इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्राप्त हो रहा है। इस प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 70गर्ल्स बॉयज खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ,रेफरी एवं सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक ओडिसा है, वही टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।
आज आईटीएफ जूनियर्स अंडर18 टेनिस जे 30 के जिसमे गर्ल्स एवम बॉयज के सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल एवं डबल्स क्वार्टर फाइनल के परिणाम इस प्रकार है
आज तीसरे दिन मैचेस के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे
गर्ल्स सिंगल्स
श्रीनिधि बालाजी ने आरुषि रावल को 6-2,4-6,6-0से,
पहल खराडकर ने देवंशी गोहिल को 6-0,6-2,से,
जया कपूर ने स्वस्ति सिंह को ,6-1,6-0से,
महिका खन्ना ने अवनी चितले को 7-5,4-6,6-1से,
आन्या चौबे(यूएस) ने प्रिंसी मङ्गला को को 7-6(4),2-6,6-2 से,
अलीना फरीद ने शेरी शर्मा को 4-6,6-3,6-3,से,
पाल उपाध्याय ने कशिश कांत को 6-2,6-1से,
शैवी गौरव ने सेज्याणी बेनर्जी को 6-1,6-2से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश में प्रवेश किया
बॉयज सिंगल्स में
व्रज गोईल ने अधिराज ठाकुर को 6-4,6-3से,
विशाल प्रकाश ने सक्षम शाह(नेपाल) को 6-1,6-0से,
आदित्य मोर ने ओम पटेल को 6-2,6-7(3),6-3से,
शंकर हेसनम ने ओजस महलावत को 6-1,7-5से,
प्रनील शर्मा ने ओम वर्मा को 7-5,6-4 से,
आदित्य मोर ने ओम पटेल को 6-2,6-7(3),6-3 से,
पार्थ देवरुखकर ने आराध्य महासदे को 4-6,6-4,6-4से,
अश्वजित सेंजम ने आरव चावला को 4-6,6-1,7-5से,
धीरज रेड्डी ने विष्णु Downloads (यूएस)को 7-5,6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
गर्ल्स डबल्स क्वार्टर फाइनल
अवनि एवं आन्या चौबे ने राजा सर्वज्ञना एवं प्रिशा को 6-3,6-4से,
मेघना एवम शैवी ने शेरी एवं दीपशिखा को 6-4,6-1से,
इनशिया एवं तमन्ना ने पार्थसारथी एवं रिद्धि को 2-6,6-2,10-5से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
बॉयज डबल्स क्वार्टर फाइनल
अनुराग एवं प्रणव ने आदित्य एवं प्रनील को 6-3,1-6,10-6से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया