नई दिल्ली: Arvind Kejriwal ED Remand : शराब घोटाले मामले में ED द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal ) की 6 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है और इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी कोर्ट रूम में मौजूद हैं।
पेशी से पहले अपनी गिरफ्तारी को सियासी साजिश करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस मसले पर जनता जवाब देगी। अरविंद केजरीवाल ने पेशी के दौरान कहा कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया बल्कि स्कैम तो बीजेपी ने किया है। कोर्ट ने मामले पर फैसला फिलहाल सुरक्षित रखा है।
Arvind Kejriwal ED Remand इस दिन हुई थी गिरफ्तारी
21 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट के इन्कार करने के कुछ घंटे बाद प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था।ईडी ने 22 मार्च को केजरीवाल को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में पेश करके 10 दिन के रिमांड की मांग की थी। अदालत ने ईडी के अनुरोध पर केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी के कस्टडी में भेज दिया था। ईडी ने रिमांड की मांग करते हुए केजरीवाल को मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ साढ़े दस बजे मामले पर सुनवाई करेगी।
केजरीवाल दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में मुख्य साजिशकर्ता