बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और गीतांजलि के छोटे बेटे एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का आज जन्मदिन है. अक्षय का जन्म 28 मार्च 1975 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. अक्षय खन्ना करीब दो दशक से फिल्मों में काम कर रहे हैं. हालांकि उन्हें वह स्टारडम नहीं मिला जो उनके पिता विनोद खन्ना ने अपने समय में हासिल किया था
भले ही ‘हिमालय पुत्र’ की कहानी को दर्शकों ने अस्वीकार कर दिया हो लेकिन फिल्म में दर्शकों ने अक्षय खन्ना के अपीरियंस को दिल से स्वीकार किया. इस फिल्म से अगर कोई सबसे ज्यादा फेमस हुआ था तो वह अक्षय खन्ना ही थे. ‘हिमालय पुत्र’ के बाद उसी साल अक्षय को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ में देखा गया. ‘बॉर्डर’ रिलीज के करीब 2 साल बाद अक्षय ने ताल (1999), दिल चाहता है (2001), हमराज़ (2002), हंगामा (2003) हलचल (2004), 36 चाइना टाउन (2006), रेस (2008), तीस मार खान (2010) दीवानगी (2002), गांधी, माई फादर (2007) आक्रोश (2010) ,डिशूम (2016), इत्तेफाक (2017), सेक्शन 375 (2019) और दृश्यम 2 (2022) जैसी फिल्में की.अक्षय खन्ना ने अपने 27 साल के एक्टिंग करियर में करीब 55 फिल्मों में काम किया. अगर अफसोस उनकी एक भी सोलो हिट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी. 55 फिल्मों में उनकी कई ऐसी फिल्में थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इस लिस्ट में दहेक, बॉर्डर हिंदुस्तान, ढिशूम, मॉम, इत्तेफाक, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ,दीवार, सलाम-ए-इश्क, नकाब, गांधी माई फादर, शॉर्ट कट-द कॉन इज ऑन…., डोली सजा के रखना, कुदरत, आप की खातिर जैसी फिल्में शामिल है
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप,सिर पर बाल कम होने लगे
बता दें कि एक तरफ जहां अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थी, उधर टेंशन और स्ट्रेस की वजह से उनके लुक में काफी बदलाव आने लगा. एक वक्त ऐसा आया जब अक्षय के सिर पर बाल कम होने लगा और वह जवानी ने बुजुर्ग जैसे दिखने. सिर से बालों का कम होने से उनके आत्मविश्वास में कमी आने लगी थी. एक इंटरव्यू में अक्षय ने अपने लुक और समय से पहले गंजे होने के बारे में खुलकर बात की थी. उस दौरान उन्होंने कहा है कि उनके साथ बहुत कम उम्र में ही ऐसा होना शुरू हो गया था. इससे बात से वह इतने डिप्रेस्ड हो गए कि उनका आत्मविश्वार डगमगा गया. लेकिन उन्होंने अपने आपको संभाला और सच्चाई को स्वीकार किया