सक्ती। CG NEWS : जिला मुख्यालय सक्ती के समीप ग्राम पोरथा में शिशु रोग विशेषज्ञ ने 27 मार्च बुधवार को दिव्य मेडिकल स्टोर्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा कि अब मरीजों व उनके परिजनों को दवाई के लिए शहर तक जाना नहीं पड़ेगा बल्कि उनके गांव के समीप ही दवा मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि सही दाम पर लोगों को सही दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से रोग का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले। गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। मौके पर उपस्थित सरपंच जीवेन्द्र राठौर ने कहा कि हमारा पहला ध्येय गरीब जनता की सेवा करना होना चाहिए। इस मेडिकल स्टोर्स पर हर समय हर प्रकार की दवाओं की उपलब्धता होगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जीवेन्द्र राठौर, पिंटू, पासीद सरपंच, श्याम सरपंच दिलहरण यादव सरायपालीआदि उपस्थित रहे।