हफीज खान .राजनांदगांव : CG NEWS : जिले के अर्जुनी में मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी भुगतान में कटौती के मामले को लेकर चक्का जाम कर दिया। डोंगरगांव एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद उनके आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : महतारी वंदन योजना को लेकर सीएम साय का बड़ा ऐलान, अब हर महीने इस तारीख को खाते में आएगा पैसा
लगभग 2 वर्षों से मजदूरी भुगतान में कटौती किए जाने से नाराज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों ने आज राजनांदगांव जिले के अर्जुनी में सड़क पर गैती, फावड़ा , टोकन रखकर चक्का जाम कर दिया। मनरेगा मजदूरों ने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि मेट और रोजगार सहायक मिलकर उनकी मजदूरी भुगतान में कटौती कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि 2 वर्ष से लगभग उन्हें 140 और 160 रुपए के आसपास ही मजदूरी दी जा रही है।
सड़क पर मनरेगा श्रमिकों के द्वारा चक्का जाम किए जाने की सूचना मिलने पर डोंगरगांव एसडीएम मनोज पाल मरकाम भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए इस मामले की जांच का शासन दिया , जिसके बाद मनरेगा मजदूरों ने सड़क से चक्का जाम हटाया। कम मजदूरी भुगतान के मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि कार्य के नाप के आधार पर भुगतान किया गया होगा, उन्होंने कहा कि मनरेगा पीओ को निर्देशित कर मामले की जांच की जाएगी।
मनरेगा मजदूरों ने राजनांदगांव डोंगरगांव मुख्य मार्ग पर कम मजदूरी भुगतान को लेकर आवाज बुलंद की और सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। वहीं काम मजदूरी भुगतान को लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया और शासन प्रशासन से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।
देखें वीडियो-