रायपुर। SPORTS NEWS : आईटीएफ जूनियर J30 के आईटीएफ का आयोजन दिनांक 23 से 30 मार्च 2024 तक, न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि पी डब्ल्यू डी एवं खेल विभाग का सहयोग इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्राप्त हो रहा है। इस प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 70गर्ल्स बॉयज खिलाड़ी भाग ले रहे है। आज आईटीएफ जूनियर्स अंडर18 टेनिस जे 30 के जिसमे गर्ल्स एवं बॉयज के सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल एवम डबल्स क्वार्टर फाइनल के मैचेस खेले गए।
इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा, रेफरी एवं सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक ओडिसा है वहीं टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को डबल्स के फाइनल एवं सिंगल्स के सेमीफाइनल खेले जाएंगे।
आज चौथे दिन मैचेस के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे
गर्ल्स सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
श्रीनिधि बालाजी ने आन्या चौबे(यूएसए) को 6-1,6-4से, महिका खन्ना ने पहल खराडकर को 6-1,6-2, से, जया कपूर ने पाल उपाध्याय को ,6-3,6-1 से, शैवी गौरव दलाल ने अलीना फरीद को 7-6(5),6-4,से, हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया।
बॉयज सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
व्रज गोईल ने विशाल प्रकाश को 2-6,6-4,6-2, से,शंकर हेसनम ने आदित्य मोर को 6-2,6-2से,प्रनील शर्मा ने पार्थ देवरुखकर को 6-4,6-1से,अश्वजित सेंजम ने धीरज रेड्डी को 6-4,5-1 रिटायर्ड से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गर्ल्स डबल्स सेमि फाइनल
मेघना जी डी एवम शैवी गौरव ने अवनि चितले एवम आन्या चौबे को 7-6(2),,6-2से, एवम दूसरे सेमीफाइनल में अलीना फरीद एवम देवांशी गोहिल ने इनशिया मोहवाला एवम तमन्ना वालिया को 6-2,6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बॉयज डबल्स सेमीफाइनल में
शंकर हेसनम एवम अश्वजित सेंजम ने व्रज गोहिल एवम प्रत्यक्ष को 6-3,6-3से,एवम दूसरे सेमीफाइनल में प्रद्युम्न सिंह तोमर एवम ओम वर्मा ने अनुराग कालंबेला एवम प्रणव सर्वनकुमार को 7-6(0),6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।