गरियाबंद / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिलेवासियों को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम बासिन एवं गुण्डरदेही में लोगों को पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पीला चावल भेंटकर आगामी 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र में जाकर वोट डालने के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए मताधिकार का उपयोग करने शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता के विशेष अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही अपने मत का अवश्य उपयोग करने के लिए स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी प्रेरित किया। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम आमदी, पंक्तियां, खरखरा, कसेकेरा, कनेसर, जाड़ापदर, साल्हेभांठा, बोड़राबांधा एवं पीपरछेड़ी, अतरमरा, द्वारतरा, लोहझर, डूमाघाट, बिरीघाट, बुड़गेलटप्पा, छुरा, मोखागुड़ा, लोहारी, देवरी, गोनबरा, खड़मा, बोड़राबांधा, गिरसूल, बासीन, खरखरा, साल्हेभाठा, रानीपरतेवा, पीपरछेड़ी सहित जिले के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों एवं महिला समूहों के सदस्यों ने भी गांव के घरों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही मतदाता जगरूकता रैली का आयोजन कर एवं मतदाता जागरूकता से संबंधी स्टिकर चस्पा कर अवश्य मतदान करने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुंचकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सुगम मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान की समुचित व्यवस्था की जानकारी देते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान लोगों को बिना डर, भय एवं दबाव के निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।